लखनऊ। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) में डॉक्टर, पैरामेडिकल समेत कई पदों पर संविदा पर भर्ती करने के लिए प्रक्रिया पूरी गयी थी। रिजल्ट में काफी लोगों का चयन के बाद चयनित अभ्यर्थियों को पदों के सापेक्ष वेटिंग लिस्ट में डाल दिया गया। इससे कई पद खाली रह गए। फिर भी चयनित प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों का चयन नहीं किया गया। आरोप हैं कि वेटिंग लिस्ट से अभ्यर्थियों को लेने के बजाए उन्हीं संविदा पदों के लिए नया विज्ञापन निकाल दिया गया। वेटिंग लिस्ट वाले चयनित अभ्यर्थी एनएचएमअफसरों से मिलकर पदों में उनको प्राथमिकता पर रखने की मांग कर रहे है।
बताते चले कि एनएचएम की ओर से वर्ष 2018 में संविदा के आधार पर विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गयी थी। इसकी लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों की अगस्त 2019 में सूची जारी की गयी। मिशन निदेशक की ओर से चयनित अभ्यर्थियों को ज्वॉइन करने का निर्देश दिया गया। कई स्थानों पर तैनाती भी हो गयी। इसके अलावा विभिन्न पदों पर चयनित प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों की सूची भी जारी हुई। इसमें से कई पदों पर भर्ती के बाद पद खाली रह गये। पूरे अभ्यर्थी नहीं भर्ती किये जा सके। चयनित अभ्यर्थियों ने एनएचएम के मिशन निदेशक व शासन स्तर पर शिकायत की है। नये संविदा पर विज्ञापन निकालने की बजाय वेंटिग लिस्ट से अभ्यर्थियों की तैनाती की गयी जाए। क्योंकि उन लोगों ने भी लिखित परीक्षा पास की है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.