लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में थ्री डी तकनीक से टेढ़े मेढ़े चेहरों को नया रूप में सफलता के बाद अब प्रदेश के अन्य दूसरे मेडिकल कॉलेजों में भी इस तकनीक का प्रशिक्षिण दिया जाएगा। इस तकनीक की प्रशिक्षण देने के लिए दंत संकाय में पांच दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जा रही है। इसें यूके से आयी विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम भी भाग ले रही है आैर थ्रीडी तकनीक की बारीकियां सिखा रही है।
डिपार्टमेंट ऑफ ओरल एंड मैक्सीलोफेसियल सर्जरी की डा. दिव्या मेहरोत्रा का कहना है कि कि थ्री डी तकनीक पर हो रही कार्यशाला में यूके की पांच सदस्यीय टीम ने थ्री डी प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी द्वारा कृत्रिम अंगों को बनाकर मरीज में लगाने के विषय में प्रशिक्षण देने के साथ ही बारीकियंा बतायी। इसमें आईआईटी कानपुर, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी मुंबई के विशेषज्ञों की टीम भाग ले रही है, जोकि एम्स दिल्ली, पीजीआई चंडीगढ़ आदि संस्थानों के संकाय सदस्यों ने भी थ्री डी तकनीक के बारे में जानकारी हासिल कर रही है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.