तीन वर्ष में प्रदेश ने अपना खोया हुआ गौरव पुन: प्राप्त किया: सीएम

0
529

लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि वर्तमान सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश ने अपना खोया हुआ गौरव पुन: प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं को विगत तीन वर्षों में उत्तर प्रदेश में प्रभावी ढंग से लागू किया गया है, जिसका भरपूर लाभ प्रदेश की जनता को मिल रहा है।

Advertisement

सीएम योगी ने कहा कि राज्य सरकार के पिछले तीन वर्ष उल्लेखनीय हैं, आगामी दो वर्षों में उत्तर प्रदेश तेजी से विकास करेगा आैर शीघ्र ही इसकी गणना देश के अग्रणी राज्यों में होगी। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में उत्तर प्रदेश की स्थिति अत्यन्त दयनीय थी, विकास अवरुद्ध था आैर कानून व्यवस्था लचर थी ऐसे में लोग राज्य से पलायन के लिए मजबूर थे। उन्होंने कहा कि लेकिन वर्तमान राज्य सरकार द्वारा कानून का राज स्थापित किया गया है, जिससे अपराधों में कमी आयी है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के बदले हुए माहौल के चलते अब उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश आ रहा है। उन्होंने कहा कि लखनऊ में फरवरी, 2018 में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट तथा फरवरी, 2020 में आयोजित डिफेन्स एक्सपो के माध्यम से प्रदेश में काफी निवेश आया है, इससे व्यापक स्तर पर रोजगार के अवसर प्रदेश के युवाओं को उपलब्ध होंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बड़ी संख्या में सरकारी भर्तियां की गयी हैं, पुलिस में 1.37 लाख भर्तियां की गयी हैं। उन्होंने कहा कि ‘एक जनपद एक उत्पाद” योजना से बड़े पैमाने पर युवाओं को रोजगार मिला है तथा राज्य सरकार के प्रयासों से प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय अब बढ़कर 70 हजार रुपये हो गयी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सी0ए0ए0 नागरिकता देने का कानून है, लोगों को इस कानून के सम्बन्ध में पूरी जानकारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस कानून को मुद्दा बनाकर जिन लोगों ने आगजनी आैर तोड़-फोड़ की उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में लोगों को अपनी बात रखने की स्वतंत्रता है, परन्तु इस स्वतंत्रता का हिंसात्मक इस्तेमाल गलत है। राज्य सरकार प्रदेश की 23 करोड़ जनता की सुरक्षा के प्रति अत्यन्त सजग है। सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कोरोना वायरस की चुनौती से निपटने के सम्बन्ध में योगी ने कहा कि राज्य सरकार ने इस सम्बन्ध में सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।उन्होंने कहा कि सभी जिला अस्पतालों आैर मेडिकल कॉलेजों में पृथक वार्डों की स्थापना की गयी है। साथ ही, राज्य सरकार द्वारा प्रचार-प्रसार के माध्यम से कोरोना वायरस के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी जनता को दी जा रही है। राज्य में कोरोना की स्थिति की निगरानी के लिए लखनऊ में कण्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार पूरा ध्यान राज्य के विकास पर है, एयर कनेक्टिविटी को बेहतर बनाया जा रहा है, आज राज्य में 07 हवाई अड्डे कार्यशील हैं, जबकि 11 हवाई अड्डों पर कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा उत्तर प्रदेश में एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर में स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में मेडिकल कालेजों की स्थापना की जा रही है, वर्ष 1947 से वर्ष 2016 तक उत्तर प्रदेश में मात्र 12 मेडिकल कॉलेज ही प्रदेश में मौजूद थे लेकिन वर्तमान में 29 नये मेडिकल कॉलेजों का निर्माण हो रहा है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश में बड़े पैमाने पर लोगों को लाभान्वित किया गया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2.61 करोड़ शौचालयों का निर्माण कराया गया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विकास के प्रति कटिबद्ध है, साथ ही, भारत को 05 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के प्रधानमंत्री के सपने को पूरा करने की दिशा में प्रदेश अग्रसर है, इसके लिए प्रदेश को 01 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में सक्रिय प्रयास किये जा रहे हैं।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleस्पेन और जॉर्डन से आए दो संदिग्ध कोरोना के मरीज भर्ती
Next articleकोराना संक्रमण : 25 से नहीं मिलेंगे ट्रेन में कंबल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here