न्यूज। कोरोना वायरस को लेकर सतर्क के मद्ेनजर पूर्वोत्तर रेलवे ने वातानुकूलित कोचों से कम्बल एवं पर्दों की सुविधा अस्थायी रूप से हटाने का निर्णय लिया है। पूर्वोत्तर रेलवे के सूत्रों ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबंधक की अध्यक्षता में वरिष्ठ रेल अधिकारियों की हुयी बैठक में निर्णय लिया गया कि वातानुकूलित कोचों में 16 से 24 मार्च के बीच यााियों की मांग पर कंबल उपलब्ध कराया जायेगा। वातानुकूलित कोचों से 25 मार्च से सभी कम्बल हटा दिये जायेंगे। इस दौरान यााी अपनी सुविधा के अनुसार कम्बल ले जा सकते है। इससे संक्रमण की संभावना नहीं रहेगी।
जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि रेल प्रशासन ने यह निर्णय यााियों के हित में लिया है और कोरोना वायरस की रोकथाम के क्रम में गाड़ियों एवं स्टेशन परिसर में सेनीटाइजेसन एवं फ्यूमीगेसन का कार्य किया जा रहा है। स्टेशनों पर जनसम्बोधन प्रणाली के माध्यम से कोरोना वायरस से बचाव के लिये रेल यााियों को सजग एवं जागरूक किया जा रहा है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.