लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के मेडिसिन विभाग का रेजिडेंट डॉक्टर भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। यह डॉक्टर मेडिसिन विभाग के आइसोलेशन यूनिट में तैनात है। केजीएमयू प्रवक्ता डॉ सुधीर के अनुसार रेजिडेंट डॉक्टर ने आइसोलेशन यूनिट में एक संक्रमित मरीज का नमूना कलेक्ट किया था। इसके बाद इसमें लक्षण दिखाई देने पर जांच कराकर इलाज शुरू करा दिया गया है। इनके साथ ही यूनिट के अन्य 14 सदस्यों का भी जांच कराई गई सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
डॉक्टर सुधीर ने बताया रेजिडेंट डॉक्टर में पॉजिटिव पाया गया है परंतु ऐसी कोई दिक्कत की बात नहीं लग रही है। उनका कहना है कि केजीएमयू में अब 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं । जबकि यूपी में कोरोना पॉजिटिव के मरीजों की संख्या 16 हो गई। बताया जाता है कि केजीएमयू टाक्स फोर्स आज शाम को एक विशेष बैठक करके अपने डॉक्टरों को सुरक्षित करने और विचार-विमर्श करेगी।