…फिर भी लगी बायोमेट्रिक हाजिरी, सेनेटाइजर भी गुम

0
915

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के न्यू ओपीडी व ओपीडी में अभी भी बायोमेट्रिक सिस्टम से कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज करायी जा रही है। जब कि बताया कि केजीएमयू प्रशासन ने कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए बायोमेट्रिक उपस्थित कराने से मना कर दिया था। कर्मचारियों ने इसकी शिकायत केजीएमयू प्रशासन से भी की है, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो सकी है। इसके अलावा अोपीडी में तैनात कर्मचारियों ने मास्क व सेनेटाइजर की कमी की भी शिकायत की है।

Advertisement

केजीएमयू की ओपीडी में एक दिन में आठ से दस हजार तक मरीज पहुंच जाते है। यहां पर भीड़ इतनी होती है कि अवकाश के दूसरे दिन लम्बी लम्बी लाइनों की कतारों को सम्हालना मुश्किल हो जाता है। पर्चा काउंटर से लेकर,पैथालॉजी व जांच कराने तक भीड़ उमड़ी रहती है। इन सभी के काम को तेजी से निपटाने के लिए अलग काउंटर पर कर्मचारियों को तैनात किया गया है। जहां पर यह मरीज अपना पर्चा बनवाते है। पर्चा बनवाते वक्त नाम पता व अन्य जानकारी देते वक्त कर्मी व मरीज की दूरी बहुत कम होती है।

ऐसे में कर्मचारियों ने मास्क व सेनेटाइजर की मांग की थी। कर्मचारियों का कहना है कि मास्क एक बार दिया गया आैर सेनेटाइजर देने में कंजूसी की जा रही है। इससे सीधे कर्मचारी ही संक्रमित होने की आशंका रहती है। इसके अलावा आई टी सेल अभी तक बायोमेट्रिक उपस्थिति कर्मचारियों से लगवाई जा रही है। जब कि केजीएमयू प्रशासन ने बायोमेट्रिक उपस्थित कराने से मना कर दिया है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleकोरोना संक्रमित वर्ल्ड के पहले कुत्ते की मौत
Next articleफिर पहुंचा सीएमओ कार्यालय संदिग्ध मची भगदड़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here