लखनऊ। कोरोना वायरस ( कोविड-19) से संक्रमित मरीजों के इलाज व जांच के लिए किंंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय का नोडल सेंटर बन गया है। केजीएमयू में कोरोना के संक्रमित मरीजों को भर्ती करके इलाज किया जा रहा है। इसके मद्ेनजर केजीएमयू प्रशासन ने आम जनता से अनुरोध किया है कि वह सामान्य बीमारियों के अस्पताल आने से बचें। केजीएमयू में माइनर सर्जरी को टाल दिया गया है, सिर्फ मेजर सर्जरी करने का निर्देश है, जिससे मरीज की जान पर बन रही हो। ओपीडी में नये पर्चो का पंजीकरण सिर्फ ग्यारह बजे तक ही करने का निर्देश है। कमोबेश लोहिया संस्थान में माइनर सर्जरी न करने व ग्यारह बजे तक ही पंजीकरण करने का निर्देश दे दिया है। आवश्यक सूचना जारी कर दी है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एस एन शंखवार ने बताया कि केजीएमयू कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज व जांच के लिए नोडल सेंटर बन गया है।
यहां के आइशोलेशन में पाजिटिव मरीज के अलावा संदिग्ध मरीज भी काफी संख्या में भर्ती हो रहे है। उन्होंने बताया कि मरीज व तीमारदार के हित में यही है कि वह इस परिधि में अनावश्यक रूप से न आयें। केजीएमयू के साथ ही लोहिया संस्थान प्रशासन ने भी यह भी परामर्श दिया गया है कि सामान्य व दैनिक चिकित्सकीय समस्या के लिए महामारी के समय न आये। अगर आये तो मरीज के साथ एक परिजन से ज्यादा न हो। कोरोना बुजुर्ग व्यक्तियों को ज्यादा प्रभावित करता है। ऐसे में बुजुर्ग व बच्चे अस्पताल में न आये। केजीएमयू व लोहिया संस्थान में माइनर सर्जरी को टाल दिया गया है। सिर्फ मेजर सर्जरी करने का निर्णय लिया गया है कि मरीज की जान न जाए। इसके साथ ही ओपीडी में पर्चा का पंजीकरण का समय ग्यारह बजे का कर दिया गया है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.