…और इस बेबी डॉल ने सब की नींद उड़ा दी

0
805

लखनऊ ।आप लोगो ने बेबी डॉल मैं सोने दी… गाना सुना होगा । यह गाना गायिका कनिका कपूर ने गाया है । कुछ दिन पहले लंदन से आकर कुछ दिनों के लिए लखनऊ रुकी थी । बताया जाता है कि एयरपोर्ट पर बिना जांच के ही सीधे निकल आई थी। इसके बाद उन्होंने एक बड़ी पार्टी में भी शामिल हुई। वहां कई नामी राजनेता, ब्यूरोक्रेट और मंत्री के परिवार के लोग शामिल भी हुए थे। बताया जाता है इसके अलावा वह होटल ताज में भी एक डिनर पार्टी में शामिल हुई थी वहां पर भी राजधानी के कई नामी-गिरामी शामिल हुए थे। इसके बाद उनमें कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर उनकी जांच कराई गई तो कोरोना पॉजिटिव निकली है। कनिका कपूर की पार्टी में शामिल स्वास्थ्य मंत्री की भी कोरोना जांच कराई जाएगी।

Advertisement

इसके बाद तो फैमिली पार्टी में शामिल होने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जाता है कि लखनऊ और दिल्ली से भी परिवार के लोग फैमिली पार्टी में हुए शामिल हुए थे। स्वास्थ्य विभाग में गायिका कनिका कपूर के अलावा उनके माता-पिता तथा अन्य परिवार के लोगों को भी केजीएमयू के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया है। जहां पर सभी की जांच की जा रही रही है। यही नहीं स्वास्थ विभाग में पार्टी में शामिल हुए लोगों की लिस्ट भी बनाने शुरू कर दी है ताकि उन पर भी निगरानी रखी जा सके और संक्रमण फैलने से रोका जा सके। बताया जाता है वह जिस फ्लाइट से आई थी। उसकी भी जानकारी एकत्र की जा रही है। यह भी एक जांच का विषय बन गया है आखिर एयरपोर्ट पर इन लोगों ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने में मदद की है। गायिका कनिका कपूर को पीजीआई शिफ्ट कर दिया गया है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleबार, कैफे, हेयर सैलून और ब्यूटी पार्लर 31 तक बंद
Next articleलखनऊ में यह क्षेत्र अति संवेदनशील

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here