केजीएमयू : 70 प्रतिशत वार्ड खाली कराने के निर्देश

0
716

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के प्रशासन व टास्क फोर्स की बैठक के बाद सभी विभाग प्रमुखों को अपने विभाग में 70 प्रतिशत वार्ड खाली कराने के लिए कहा गया है। इसके सभी विभाग अपने यहां तत्काल डिजिटल ओपीडी शुरूआत करें। ताकि संचार माध्यमों से तैनात नोडल अधिकारी का नम्बर देकर आम मरीजों को राहत पहुंचायी जा सके। बैठक में निर्णय लिया गया है कि कोरोना वायरस के मरीज को अगर वेंटिलेटर की आवश्यकता होती है, तो पीजीआई रेफर कि या जाए या फिर केजीएमयू के आरआईसीयू, सीसीएम, मेडिसिन आईसीयू का प्रयोग किया जाए।

Advertisement

केजीएमयू केजीएमयू में 4500 बिस्तर ज्यादातर फुल रहते है। कोरोना के मद्देनजर शुक्रवार को केजीएमयू में टास्क फोर्स की बैठक की गयी। बैठक में विभाग प्रमुखों को कहा गया है कि विभाग के इलेक्टिव सर्जरी को कम कर दें। इसके साथ ही इलाज के लिए आने वाले मरीजों को दो महीने के बाद ही रुटीन चेकअप के लिए अपॉइंटमेंट दें। निर्देश दिया गया है कि डिजिटल ओपीडी की शुरू करने के लिए दो डाक्टरों को नोडल अधिकारी बना कर उनके मोबाइल नम्बर सहित नामित करके इसकी जानकारी सीएमएस को दें। यहीं नहीं सभी विभाग प्रमुख तैनात कार्मिकों को कोरोना वायरस के इलाज के लिए अनिवार्य रूप से भेजे। यही नहीं मानसिक रूप से तैयार रहने का निर्देश दिया जाए।

यह भी निर्णय लिया गया कि कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज में तैनात समस्त कार्मिकों को निरतंर तीन दिन उपचार में लगाया जाए। अगले तीन दिन उन्हें अवकाश दे दिया जाए। इस क्रमानुसार क्रमिकों की तैनाती की जाए। इसके अलावा आइलेशन वार्ड में एक पोर्टबेल एक्स रे मशीन तत्काल उपलब्ध कराये जाने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्र के नाम दिये गये सम्बोधन में बताये गये सुझावों से संकलित बैनर पोस्टर को सभी वार्ड व ओपीडी में चस्पा कराया जाए। यही नहीं कोरोना संक्रमित मरीज के डिस्चार्ज करने से पूर्व मरीज के द्वारा प्रयोग किये गये इलेक्ट्रनिक गैजेट को पहले वाइप किया जाए। इसके बाद फ्यूमीकेशन किये जाने के बाद ही मरीज को डिस्चार्ज किया जाए।

कोरोना वायरस के इलाज के लिए छह अस्पतालों को चिंिह्नत करके इलाज कराने के लिए कहा गया है। इसमें कानपुर रोड स्थित लोकबंधु राजनारायण संयुक्त अस्पताल, सिविल, बलरामपुर, केजीएमयू, लोहिया संस्थान और पीजीआई शामिल है। केजीएमयू में ही कोरोना पाजिटिव मरीजों का इलाज और संदिग्धों की जांच की जा रही है। कोरोना से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी या शिकायत आदि के लिए इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

हेल्पलाइन नंबर- 0522-2622080 व्हाट्सएप- 7839700132 सीएमओ कंट्रोल नंबर- 0522-2230688, 2230955, 2230691 और 2230333 नोडल अधिकारी मेडिकल- 9415795809 सीएमओ- 8005192677 जिला प्रशासन- 9415005002

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleगुड न्यूज: कोरोना के तीन मरीज लगभग ठीक हो गये
Next articleताज होटल सहित ट्रांस गोमती के इलाके बंद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here