लखनऊ। संजयगांधी पीजीआई के दो डाक्टरों में भी कोरोना के लक्षण दिखायी देने पर उन्हें कोरेंटाइन कर दिया गया है। इनमें एक डाक्टर इमरजेंसी में तैनात रहता है आैर दूसरा इंडोक्राइन विभाग का डाक्टर है। पीजीआई में कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे डाक्टरों ने इन दोनों की केस हिस्ट्री एकत्र करना शुरू कर दिया है। उधर केजीएमयू के डाक्टरों ने विदेश से आये डाक्टर की कोरोना जांच कराने की मांग की कर दी है।
पीजीआई प्रशासन ने आज उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब उनके यहां तैनात दो डाक्टरों में कोरोना के लक्षण दिखायी। लक्षणों के आधार पर तत्काल उनको तत्काल कोरेंटाइन में जाने के निर्देश दिया गया है। इनमें एक डाक्टर की ड¬ूटी इमरजेंसी में रहती है आैर दूसरा डाक्टर इंडोक्राइन विभाग का है। आनन-फानन में यह किसके सम्पर्क में आये आैर कहां- कहां ड¬ूटी कर रहे थे। पूरी केस हिस्ट्री तलाशने के साथ ही जांच रिपोर्ट का इतंजार किया जा रहा है।
पीजीआई प्रशासन की धड़कने इस बात पर बंधी है कि अगर यह दोनों डाक्टर पाजिटिव आ जाते है, तो इनके सम्पर्क में आने पर कौन- कौन संक्रमित हो गया। इसकी भी पड़ताल करके जांच करानी होगी। उधर केजीएमयू में विदेश से आये डाक्टर के कोरेंटाइन में न जाकर विभाग में आकर डाक्टरों से चाय पार्टी करना साथ डाक्टरों को परेशान कर रहा है। सभी डाक्टरों ने विदेश से आये डाक्टर की कोरोना की जांच कराने की मांग की है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.