लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय कोरोना की जांच के लिए आये नमूनों की जांच की क्षमता दोगुनी की जा रही है। यहां स्थित माइक्रोबायोलॉजी विभाग की बीएसएल थ्री लैब में दो और पीसीआर मशीनों का विस्तार किया जा रहा है। संविदा पर जांच करने वाले टेक्नीशियन व कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ायी जाएगी। इससे दोगुनी संख्या में कोरोना जांच के नमूनों की जांच होगी।
पूरे प्रदेश से केजीएमयू में कोरोना जांच के लिए नमूने भेजे जा रहे है। यहां पर माइक्रोबायोलॉजी विभाग में बीएसएल थ्री प्रयोगशाला में कोरोना नमूनों की जांच हो रही है। अभी दो पीसीआर मशीनों के माध्यम से जांच हो रही है। इन मशीनों से 100 से 125 कोरोना के नमूनों की जांच प्रतिदिन हो जाती है। प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने पर यहां पर नमूनों की संख्या में लगातार बढ़ती जा रही है।
नमूनों की जल्द जांच की सुविधा देने के लिए कराने की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। सेंट्रल फॉर एडवांस रिसर्च विभाग की दो पीसीआर मशीनों को बीएसएल लैब में लगायी गयी हैं। अभी 12 घंटे में जांच रिपोर्ट भेजी जा रही हैं। दो और मशीनें लगाने से जल्द जांच होगी। 250 से ज्यादा नमूनों की जांच संभव होगी। आउट सोर्सिंग कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.