गायिका कनिका की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव

0
673

लखनऊ। चर्चित गायिका कनिका कपूर की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आ गयी है। संजयगांधीपीजीआई में भर्ती चल रही कनिका कपूर की लगातार पाजिटिव रिपोर्ट अाने से इलाज कर रहे डाक्टर लगातार रिपोर्ट पाजिटिव आने पर हैरान थे। अब लगातार रिपोर्ट निगेटिव आने पर कनिका को डिस्चार्ज किया जा सकता है। बताते चले कि गायिका कनिका क पूर को बीस मार्च को कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आने पर पीजीआई में भर्ती करायी गयी। गायिका कनिका कपूर ने राजधानी में कई कार्यक्रमों में भाग लिया था आैर गोमती नगर स्थित होटल ताज में रूकी थी। कनिका कपूर के अलावा उनके परिजनों व पार्टियों में भाग लिए वीआईपी लोगों की जांच करायी गयी थी, जिनमें लगभग सभी जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी थी।

Advertisement

पीजीआई में भर्ती होते ही कनिका ने व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर की थी, जिस पर पीजीआई निदेशक ने शासन से उसके व्यवहार की शिकायत कर दी थी। इसके बाद कनिका की इलाज के बाद भी लगातार जांच रिपोर्ट पाजिटिव आ रही थी। आज कोरोना की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर कनिका बहुत खुश हो गयी है। बताया जाता है कि अब अपने परिवार को याद कर रही थी आैर जल्द ठीक होने की बेताब थी। रिपोर्ट निगेटिव आने पर इलाज कर रहे डाक्टरों ने भी राहत की सास ली है। अब लगातार जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर जल्द ही गायिका कनिका को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleकोविड-19 के मरीजों के इलाज में मलेरिया रोधी दवा के इस्तेमाल से दिल का दौरा पड़ने का खतरा : वैज्ञानिक
Next articleयहाँ इलाज के साथ भोजन भी करा रहे मरीजों को…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here