लखनऊ। बलरामपुर अस्पताल के निदेशक पर नर्स से अभद्रता करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बुधवार को करीब दो घंटे तक निदेशक कार्यालय के सामने अस्पताल के लगभग कर्मचारियों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान निदेशक अपने कार्यालय में मौजूद नहीं थे। इसके चलते रोजाना दो घंटे प्रदर्शन का निर्णय लेने के बाद कर्मचारी अपने कार्य पर गये।
अपने पूर्व निर्धारित प्रदर्शन के तहत बुधवार की सुबह 10 बजे राजकीय नर्सेस संघ के साथ फार्मासिस्ट, एक्सरे टेक्नीशियन सहित कई संवंर्ग के लोगों ने मुंह पर मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंस को बनाते हुए निदेशक हटाओ बलरामपुर अस्पताल बचाओ नारे बाजी की । राजकीय नर्सेस संघ के महामंत्री अशोक कुमार ने कहा कि कई बार निदेशक मनमानी कर चुके हैं, जब तक इन्हें पद से नहीं हटाया जाएगा, प्रदर्शन रोजाना करेंगे। अस्पताल कर्मचारी निदेशक के अभद्र व्यवहार परेशान हैं।
डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री श्रवण सचान ने कहा कि निदेशक आए दिन महिला व पुरुष स्टॉफ से अभद्र भाषा का प्रयोग करते रहे हैं। एक बीमार स्टॉफ को कोरोना के संदिग्ध के मरीजों के इलाज के लिए जबरन ड्यूटी लगायी है। स्टॉफ को क्वॉरेंटाइन कराने के बजाए कर्मचारी ड्यूटी के बाद घर जाते हैं। उन्होंने कहा कि सेवा विस्तार निरस्त कर निदेशक को न हटाए जाने तक रोजाना विरोध किया जाएगा।
बताते चले कि मंगलवार को निदेशक ने एक स्टाफ नर्स के एप्रेन में संक्रमित ग्लब्स डाल दिया था। इसके बाद से यह प्रकरण तूल पकड़े हुए है। अस्पताल के प्रवक्ता एसएम त्रिपाठी ने बताया कि कुछ कर्मचारी नेताओं की ड्यूटी लगाने की वजह से वह अन्य कर्मचारियों को भड़का रहे हैं और अपनी ड¬ूटी छोड़कर प्रदर्शन में लगे हुए हैं। ऐसे में प्रशासनिक स्तर पर इस अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.