लखनऊ। बलरामपुर अस्पताल के कर्मचारियों का विरोध लगातार जारी है। अस्पताल में काम करते हुए सांकेतिक विरोध कर रहे कर्मचारियों ने शनिवार को शनि देव की पूजा की। कर्मचारियों ने निदेशक हटाओ बलरामपुर बचाओ के नारे लगाए। कर्मचारियों ने तय किया है कि जब तक सेवा विस्तार पर चल रहे बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉक्टर राजीव लोचन को हटाया नहीं जाता है, तब तक विरोध जारी रहेगा।
कर्मचारी नेता अशोक कुमार, श्रवण सचान, केके सचान, रजत यादव, सर्वेश पाटिल, विजय राय आदि ने चेतावनी दी है कि जल्द ही प्रदेश स्तर पर इसका विरोध शुरू होगा। कर्मचारियों ने निदेशक पर महिला नर्सों से अभद्रता समेत तमाम आरोप लगाए हैं। कर्मचारियों का कहना है कि सरकार की छवि खराब करने वाले ऐसे निदेशक को तुरंत हटाना चाहिए। कर्मचारियों ने कर्मचारियों ने कहा कि वह कोरोना की महामारी के बीच अपना काम पूरी जिम्मेदारी से कर रहे हैं। इस विरोध से मरीजों के इलाज पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.