लखनऊ में जारी रहेगा लॉक डाउन

0
637

लखनऊ। कल 20 अप्रैल से कुछ छूट देते हुए कार्यालय एवं सेवाओं को प्रारंभ करने के आदेश भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी किये गये थे, लेकिन लखनऊ जनपद को इस दायरे से अलग रखा गया है, यानी लखनऊ जनपद में जिस तरह से लॉकडाउन के समय जो अब तक सेवायें जारी थीं, वहीं जारी रहेंगी, नयी सेवा कोई शुरू नहीं होगी, न ही अब तक बंद चल रहे कोई कार्यालय खुलेंगे।

Advertisement

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने इस आशय की विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार 20 अप्रैल से कुछ कार्यालयों को खोल कर सेवाएं शुरू की जा रही हैं, लेकिन लखनऊ जनपद में बड़ी संख्या में हॉटस्पॉट क्षेत्र चिन्हित तथा कोविड-19 के बड़ी संख्‍या में संक्रमित मरीज होने के कारण लखनऊ जनपद में अतिरिक्त सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।

इसलिए सभी जनसामान्य, अधिकारियों/कर्मचारियों को यह सूचित किया जाता है कि जनपद लखनऊ के संपूर्ण नगरीय क्षेत्र में कोई भी नया कार्यालय, इकाई प्रतिष्ठान अथवा सेवा चाहे वह केंद्र सरकार की हो राज्य सरकार की हो अर्ध सरकारी हो अथवा निजी क्षेत्र की हो प्रारंभ नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा है सभी नागरिक, अधिकारी एवं कर्मचारी कोविड-19 प्रोटोकॉल एवं उनका पालन पहले की तरह करते रहेंगे।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleपीजीआई में हो रहा कोरोना वैक्सीन पर शोध
Next articleलखनऊ में कार्यालय नहीं खुलेंगे ,रा. कर्म. सं. परिषद का पत्र संज्ञान लेने पर आभार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here