लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में पहली बार दी गई प्लाज्मा थेरेपी का मरीज की हालत में सुधार है। डॉक्टरों का कहना है फिलहाल अभी मरीज वेंटिलेटर पर है परंतु पहले से उसकी हालत में बेहतर सुधार हो रहा है। बताते चलें केजीएमयू के ब्लड ट्रांसफ्यूजन विभाग और मेडिसिन विभाग के संयुक्त प्रयास से प्लाज्मा थेरेपी की शुरुआत की गई। इसके तहत ठीक हो चुके मरीजों का प्लाज्मा लेकर एकत्र किया गया। अभी तक 3 को रोना से ठीक हो चुके मरीजों ने पासवान डोनेट किया है।
इनमें से एक महिला डॉक्टर का प्लाज्मा डोनेट करने के बाद कोरोना की गंभीर हालत में पहुंच चुके मरीज को दो चरणों में प्लाज्मा थेरेपी दी जा चुकी है। कोरोना मरीजों के विशेषज्ञ डॉक्टर डी हिमांशु ने बताया कि मरीज जालौन से आया है और वह खुद डॉक्टर है। 2 दिन पहले उसकी हालत गंभीर होने पर वेंटिलेटर पर भर्ती किया गया और गाइडलाइन के अनुसार उसे प्लाज्मा थेरेपी दी गई। बांसवा थेरेपी के पहले चरण में ही उसकी हालत में काफी सुधार दिख रहा था। उन्होंने बताया मरीज अभी वेंटिलेटर पर है परंतु उसकी हालत में पहले से सुधार है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.