लखनऊ। राजधानी के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे से सोमवार से 27 उड़ाने विभिन्न शहरों के लिये उपलब्ध होंगी।
आधिकारिक जानकार सूत्रों के अनुसार ने पिछले दो महीने से जारी लाकडाऊन के बाद सोमवार से शुरू की जा रही घरेलू उडानो के तहत राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से अभी 27 उडानो को अनुमति दी गई है। इनमें दिल्ली के लिये नौ,अहमदाबाद के लिये पांच,बंगलुरू के लिये तीन,हैदराबाद के लिये दो,कोलकाता के लिये दो और मुम्बई के लिए छह उडाने हैं।
उन्होने बताया कि लाकडाऊन से पहले लखनऊ से 49 घरेलू और 11 अंतरराष्ट्रीय उडाने संचालित हो रही थी। इसके अलावा वाराणसी के.लिए भी प्रमुख शहरों से 16 उडान शुरू की जा रही है। एयरपोर्ट पर तैयारियां पूरी हो गई हैं।
दो दिन पहले एयरपोर्ट के घरेलू टर्मिनल के बाहर कैमरे लगा दिये गये हैं। आने वाले यााियों के पहचान पा और टिकट जांच के लिये अंदर बैठे औधोगिक सुरक्षा बल के जवान कैमरे से ही जांचेंगे। यात्रियों को उडान के समय से दो घंटे पहले आने को कहा गया है। पूरे एयरपोर्ट को पहले ही विसंक्रमित किया जा चुका है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.