KGMU के डा. एके सिंह अ.बि. वाजपेई चिकित्सा विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति बने

0
1666

लखनऊ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सा विश्वविद्यालय का प्रथम कुलपति की आज घोषणा कर दी है। विश्वविद्यालय का प्रथम कुलपति किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के प्लास्टिक सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉक्टर ए के सिंह को बनाया गया है। बताते चलें वर्ष 2019 में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल बिहारी चिकित्सा विश्वविद्यालय की स्थापना की थी। प्लास्टिक सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉक्टर ए के सिंह के कुलपति बनने की सूचना मिलते ही केजीएमयू के डॉक्टर ही नहीं अन्य डॉ संगठनों में भी खुशी जाहिर की है।

Advertisement

डॉ सिंह को शाम सही बधाइयों का तांता लग गया था। हालांकि डॉक्टर एके सिंह का कहना है कि उन्हें भी इसकी सूचना तो मिली है लेकिन अभी तक कोई पत्र नहीं मिला है। उनका कहना है कि अटल बिहारी चिकित्सा विश्वविद्यालय का प्रथम कुलपति बनना उनके लिए सौभाग्य की बात होगी और वहां इस पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleकोविड-19 डायग्नोस्टिक टूल लॉन्च
Next articleआयुर्वेद के नुस्खे आजमाएं – खांसी दूर भगाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here