लोहिया संस्थान : डाक्टरों में वर्चस्व की जंग

0
749

लखनऊ। मुख्यमंत्री के गोमती नगर स्थित डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान का निरीक्षण के बाद हो रही कार्रवाई में सीनियर-जूनियर डाक्टरों के बीच वर्चस्व जंग छिड़ गयी है। जूनियर डाक्टरों (संकाय सदस्य) का आरोप है कि वरिष्ठों ने अपनी कमियों को छिपाने के लिए ड्यूटी पर होने के बावजूद सीएम निनरीक्षण में अनुपस्थित कर दिया गया है। ऐसे में जूनियर डाक्टरो ने लोहिया निदेशक को पत्र के साथ-साथ ड्यूटी पर होने के कई सबूत भी दिए हैं। उन्होंने वरिष्ठ डाक्टरों पर जानबूझ कर षडयंत्र के आरोप लगाया है। दरअसल लोहिया संस्थान ऑब्स एंड गाइनी में सी िनयर-जू िनयर संकाय सदस्यों के बीच काफी दिनों से वर्चस्व की जंंग चल रही है।

Advertisement

27 मई को मुख्यमंत्री के निरीक्षण के अगले िदन प्रमुख सचिव ने चिकित्सा शिक्षा ने तबल करते हुए गड़बड़ियों व ड¬ूटी से गायब डाक्टरों की जानकारी मांग ली। बताते है कि इस दौरान सीनियर डॉक्टरों ने ऐसे डॉक्टरों को अनुप िस्थति बता िदया, जो कि ड्यूटी पर मौजूद रहे। ऐसे में शासन ने डाक्टरों को अनुपस्थित होने की नोटिस जारी कर दी। वहीं डॉक्टरों को नोटिस मिलते ही वह भौचक्क रह गए। उन्होंने अपनी उपस्थित, वीडियो फूटेज तक निदेशक को दिखा िदए। निदेशक डा. एके त्रिपाठी ने वरिष्ठ डाक्टरों को नोटिस देकर जवाब मांगा है आैर जल्द ही दोेषी लोगों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

Previous articleशहर में 16 कोरोना संक्रमित मरीजो की पुष्टि
Next articleयूपी में 5 मौत, 296 नये कोरोना संक्रमण बढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here