लखनऊ। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के महामंत्री अतुल मिश्रा के 44 वें जन्मदिन पर आज बलरामपुर चिकित्सालय में तमाम संगठनों के पदाधिकारियों ने एकत्रित होकर उन्हें दीर्घ जीवन एवं स्वस्थ रहने हेतु बधाइयां प्रदान की। परिषद के प्रमुख उपाध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि प्रदेश के हर जनपदों में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की शाखाओं द्वारा महामंत्री अतुल मिश्रा का जन्मदिन मनाते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की गई है।
प्रदेश ही नहीं देश के विभिन्न सेवा संघो द्वारा एवं कर्मचारियों द्वारा अतुल मिश्रा को बधाइयां प्राप्त हो रही है, वही बलरामपुर चिकित्सालय में परिषद के अध्यक्ष सुरेश रावत, संगठन प्रमुख के के सचान, उपाध्यक्ष सतीश यादव, परिषद के प्रवक्ता अशोक कुमार , कार्यालय सचिव अजय पांडे, जिला अध्यक्ष सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, राजकीय फार्मासिस्ट महासंघ के महामंत्री अशोक कुमार, फिजियोथेरेपी संघ के मानवेन्द्र, लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन के प्रवक्ता सुनील कुमार, कमल श्रीवास्तव, ई हॉस्पिटल के धीरज कुमार, जावेद, डीपीए के पदाधिकारी अनिल श्रीवास्तव, डीपीए के जिला मंत्री वीपी सिंह सहित विभिन्न संघों के पदाधिकारी उपस्थित थे । सभी पदाधिकारियों ने अतुल मिश्रा के दीर्घायु एवं स्वस्थ रहने की कामना की और आशा व्यक्त किया कि कर्मचारी हितों के लिए श्री मिश्रा द्वारा सतत प्रयास किया जाता रहेगा ।