दिल्ली में कोरोना के 1282 नये केस, 800 के पार पहुंचे मृतक

0
598

न्यूज। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटों में 1282 मामले सामने आए और संक्रमितों का आंकड़ा 29 हजार के करीब पहुंच गया और 51 मरीजों की मौत से मरने वालों की संख्या बढ़कर 812 हो गई है। स्वास्थ्य मंाालय की ओर से रविवार देर रात जारी आकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में वायरस के 1282 मामले आए और कुल संख्या 28936 पर पहुंच गई।

Advertisement

उन्होंने कहा कि दिल्ली में वायरस से 10999 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जिनमें 335 लोग आज स्वास्थ हुए हैं। फिलहाल 17125 मामले सक्रिय हैं। कल तक कोरोना के 27654 मामले थे और मृतकों की संख्या 761 थी।

Previous articleबलरामपुर अस्पताल में कोविड-19 टेस्ट शुरू
Next articleभारत बना कोरोना से पांचवां सर्वाधिक प्रभावित देश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here