केजीएमयू: 300 लैपटाप खरीद में दर्ज होगी पुलिस में रिपोर्ट

0
806

लखनऊ। केजीएमयू कार्य परिषद की बैठक में आईटी सेल द्वारा वर्ष 2015 में आनलाइन परीक्षा कराने के लिए खरीदे गये 300 लैपटाप में अनियमितता प्रकरण में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने का निर्णय लिया गया। वर्ष 2015 में केजीएमयू में परीक्षा प्रणाली में कई महत्वपूर्ण फेरबदल करने के निर्णय लिए गये। वैकल्पिक प्रश्नों के अलावा ऑन लाइन परीक्षा कराने की तैयारी भी जा रही थी।

Advertisement

बताते है कि इसकी तैयारी के लिए आनन-फानन में 300 लैपटॉप खरीद लिये गये। बताया जाता है कि इन 300 लैपटॉप का उपयोग कई खामियों के चलते नहीं हो पाया। इसके अलावा आनलाइन परीक्षा प्रणाली भी सफल नही हो पायी।

Previous articleदिल्ली मुख्यमंत्री केजरीवाल की तबीयत बिगड़ी
Next articleकेजीएमयू कार्यपरिषद : दो डाक्टर बर्खास्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here