लखनऊ। कोरोना संक्रमण काल में किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने लगभग एक लाख से अधिक संक्रमण की जांच कर ली है। सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण की जांच करने वाला सेंटर केजीएमयू बन गया है।
केजीएमयू के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में लखनऊ ही आस-पास के जनपद आगरा, कन्नौज, हरदोई, फैजाबाद, बाराबंकी, गोरखपुर, अलीगढ़, मुरादाबाद, अमेठी सहित अन्य जनपदों से आये संदिग्ध मरीजों की जांच की जाती है।
Advertisement
माइक्रोबायोलॉजी विभाग में दिन रात कोरोना संक्रमित मरीज के सैम्पल की जांच चलती रहती है। केजीएमयू में कोरोना संक्रमण की जांच शुरू होने के बाद लगातार बढ़ते कोरोना के नमूनों को देखते हुए अलग- अलग टीमों को बना कर जांच के लिए लगाया गया है, जिसमें डाक्टर, रेजीडेंट डाक्टर, लैब टेक्नीशियन के अलाव अन्य कर्मी भी शामिल है।