लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय स्थित रेडियोथेरेपी विभाग में कैंसर का इलाज करा रहे मरीज में कोरोना संक्रमित मिला है। मरीज को आइशोलेशन में भर्ती करा दिया गया है। मरीज का इलाज कर रहे डाक्टर की जांच कोरोन निगेटिव आयी है। इसके साथ भर्ती अन्य मरीजों की जांच के नमूना भेज दिया गया है। कानपुर के नवाबगंज निवासी 24 वर्षीय युवक को शुक्रवार 26 जून को रेडियोथेरेपी पुरुष वार्ड में भर्ती किया गया था। रोगी को दिमाग का कैंसर है। इसके लिये रोगी को रेडियोथेरेपी दी गयी थी, यह 16 मई पूरी हुई थी।
रोगी को शुक्रवार दिमागी दौरे की समस्या के चलते भर्ती किया गया था। भर्ती करते हुए पूरी केस हिस्ट्री ली गयी और स्क्रीनिंग प्रक्रिया पूरी की गई। इसके बाद रोगी की स्थिति देखते हुए एमआर आई प्लान किया गया। इस जाँच से पहले कोरोना जाँच कराने का प्रोटोकाल पूरा किया गया। रोगी की जाँच के लिए नमूना सोमवार को भेजा गया। मंगलवार को संक्रमण पुष्टि होने पर रोगी को आइशोलेशन में शिफ्ट कर दिया गया।
वार्ड को सेनिटाइज कर लिया गया है। पांच कर्मचारी तथा चार चिकित्सकों को होम क्वारेंटाइन किया गया है। सभी की जाँच शनिवार को भेजी जाएगी। यदि किसी को इस बीच कोई लक्षण महसूस हुआ तो तुरंत जाँच करी जाएगी। जो रेजिडेंट रोगी के सीधे सम्पर्क में थी, उनकी जाँच निगेटिव आ गयी है। एक अन्य डॉक्टर की जाँच भेजी जा चुकी है। रोगी के आस पास भर्ती रोगियों का भी सैम्पल जांच के लिए भेज दिया गया है। वर्तमान में पुरुष वार्ड में कुल चार रोगी भर्ती हैं।