लखनऊ। यूपी में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 817 नये केस मिले हैं। कोरोना के संक्रमण का यह आंकड़ा प्रदेश में दूसरी बार पहुंचा है। वही कोरोना से संक्रमित 17 लोगों की मौत गयी है। कोरोना से अब तक संक्रमितों की आंकड़ा 24,825 पहुंच गया है आैर बीते 24 घण्टे की मौतों को मिलाकर राज्य में 735 तक कोरोना से मौत हो चुकी है।
प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बृहस्पतिवार को बताया कि प्रदेश में इस वक्त उपचाराधीन मामलों की कुल संख्या 6,869 है। राज्य में अब तक 17221 लोग कोविड-19 को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं आैर ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत 69.36 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आगरा में 16, मेरठ 22, गौतमबुद्धनगर 116, लखनऊ 33, कानपुर 26, गाज़ियाबाद 129, सहारनपुर 5, फिरोजाबाद 1, मुरादाबाद 3, वाराणसी 49, रामपुर 1, जौनपुर 3, बस्ती 14, बाराबंकी 31, अलीगढ़ 26, हापुड़ 6, बुलंदशहर 6, सिद्धार्थनगर 1, अयोध्या 5, गाजीपुर 23, आजमगढ़ 9, बिजनौर 11, प्रयागराज 6, संभल 7, बहराइच 2, संत कबीर नगर 8, मथुरा 29, गोरखपुर 20, मुजफ्फरनगर 7, देवरिया 3, रायबरेली 3, लखीमपुर-खीरी 4, गोण्डा 2, अमरोहा 3, अम्बेडकर नगर 1, बरेली 43, इटावा 14, हरदोई 5, महाराजगंज 8, फतेहपुर 14, कौशाम्बी 6, शामली 5, बलिया 5, जालौन 5, बलरामपुर 1, भदोही 9, झांसी 7, मैनपुरी 4, मिर्ज़ापुर 2, फर्रुखाबाद 12, उन्नाव 3, बागपत 1, औरैáया 1, श्रावस्ती 1, हाथरस 11, मऊ 1, चंदौली 7, कानपुर देहात 3, शाहजहांपुर 2, कासगंज 10, कुशीनगर 4, हमीरपुर व ललितपुर में एक नया केस मिला है। इसके साथ ही वाराणसी 3, झांसी 2, के साथ ही बरेली, कानपुर, बागपत, एटा, अमरोहा, संभल, गाजीपुर, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, मुरादाबाद, गाजियाबाद व आगरा में एक-एक को मिलाकर 17 लोगों की मौत भी हो गयी है।