डॉक्टरों, नर्सों को वर्ष के अंत तक किराये पर 25 फीसदी की छूट देगी इंडिगो

0
701

न्यूज। इंडिगो ने बृहस्पतिवार को कहा है कि वह वर्ष 2020 के अंत तक डॉक्टरों आैर नर्सों को हवाई किराये पर 25 प्रतिशत की छूट देगी, क्योंकि ये कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई में अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे हैं। इंडिगो ने इस योजना को ”टफ कुकी”” अभियान का नाम दिया है। एयरलाइन ने जारी विज्ञप्ति में कहा, ”नर्सों आैर डॉक्टरों को चेक-इन के समय अपनी पहचान के सबूत के तौर पर अस्पताल की वैध आईडी दिखानी होगी।” कहा गया है कि इंडिगो की वेबसाइट से टिकट बुक कराते समय छूट दी जाएगी। यह छूट एक जुलाई 2020 से 31 दिसंबर 2020 तक यात्रा के लिए दी जाएगी।””

Advertisement

करीब दो महीने के बाद 25 मई को बहाल हुई घरेलू उड़ानों में यात्रियों की संख्या कम बनी हुई है। आंकड़ों के अनुसार एक जुलाई को 71,471 यात्रियों ने 785 विमानों में यात्रा की। इसका मतलब है कि आैसत के अनुसार बुधवार को एक विमान में 91 यात्रियों ने सफर किया। चूंकि आम तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले ए320 विमान में करीब 180 सीटें होती हैं तो एक जुलाई को यात्रियों की संख्या महज 50 प्रतिशत के आसपास रही।
इंडिगो ने इस योजना को ”टफ कुकी”” अभियान का नाम दिया है।

Previous articleबढ़ रहा लखनऊ में संक्रमण, 36 आज
Next articleग्रामीण विकास मंत्री मोती सिंह व उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here