बढ़ रहा लखनऊ में संक्रमण, 36 आज

0
645

लखनऊ। शहर के 26 इलाकों में 36 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण फैलने से स्वास्थ्य विभाग मे हड़कम्प मचने लगा है। लगातार आवासीय कालोनी में कोरोना संक्र मित मरीज मिल रहे है।

Advertisement

सआदतगंज में एक परिवार के तीन लोग कोरोना संक्रमित पाये गये है। विकास नगर में एक परिवार के दो सदस्य संक्रमित मिले हैं। इसी क्षेत्र में दो मरीज अलग-अलग निवासी हैं। जानकीपुरम में तीन मरीज फिर संक्रमित मिले है।
राजाजीपुरम के अलग- अलग क्षेत्रों में लगातार कोरोना संक्रमित मिल रहे है। यहां दो और लोग वायरस से पीड़ित होने की पुष्टि हुई हैं। अब तक यहां करीब 24 लोग संक्रमित हो चुके हैं। आलमबाग, एल्डिको रायबरेली रोड व एलडीए कालोनी में भी दो-दो लोग वायरस की गिरफ्त में आ गए हैं।

इसके अलावा बदाली खेडा, वृन्दावन योजना, कुर्सी रोड, त्रिवेणीनगर, बालागंज, सरोजनी नायडू मार्ग, इन्दिरानगर, मकबूलगंज, फरीदीनगर, गोमतीनगर, बीकेटी, कैण्ट, राजेन्द्रनगर, साउथ सिटी, रूचिखण्ड, महानगर, जापलिंग रोड, मलिहाबाद व आलमनगर में एक-एक मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं।

Previous articleरोका गया, फिर भी लिंब सेंटर की वर्कशाप हटाने के निर्देश
Next articleडॉक्टरों, नर्सों को वर्ष के अंत तक किराये पर 25 फीसदी की छूट देगी इंडिगो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here