लखनऊ। लोक बंधु चिकित्सालय में कोरोना संक्रमित एक बुजुर्ग मरीज के बिना ऑक्सीजन मौत का आरोप लगा है। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही से मौत हुई है। परिजनों का आरोप है कि बुजुर्ग की मौत के बाद हंगामा मचने पर े दिखाने के लिए ऑक्सीजन लगा दी गई।
Advertisement
आक्रोशित परिजनों ने हॉस्पिटल में जमकर तोड़फोड़ की। बताया जाता है कि मृतक मरीज अमीनाबाद क्षेत्र के व्यापारी है। परिजनों का आरोप है कि कोविड-19 हॉस्पिटल में मरीजों को कोई डॉक्टर जल्द देखने नहीं आता है। यही नहीं यहां पर अव्यवस्था का यह आलम है कि मरीजों का पानी का संकट तक बना रहता है उन्हें पानी मुहैया कराने वाला भी कोई स्टाफ नहीं रहता है।