कोरोना संक्रमण से 5 मरे

0
609

लखनऊ। राजधानी में कोरोना संक्रमण से मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। सोमवार को संक्रमण से 5 मौत हो गई । लखनऊ में निराला नगर निवासी 72 वर्षीय पुरुष की मौत हो गई। इसके अलावा किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में अन्य जनपदों से आए 3 मरीज की मौत भी कोरोना संक्रमण से हो गई। राजधानी में अब तक कोरोना संक्रमण से 67 मौत हो चुकी हैं। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ सुधीर ने बताया निराला नगर निवासी 72 वर्षीय पुरुष को आज सुबह ही भर्ती कराया गया था। मरीज को कोरोना संक्रमण के साथ हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत थी। इलाज के दौरान श्वसन प्रक्रिया में दिक्कत होने के कारण मरीज की मौत हो गई।

Advertisement

बताते चलें राजधानी में लगातार कोरोना संक्रमण से मौतों का सिलसिला जारी है। केजीएमयू में अपने जनपदों से आए मरीज भी कोरोना का इलाज करा रहे हैं। आज मरघट निवासी 65 वर्षीय पुरुष की मौत हो गई। मरीज को आज सुबह ही भर्ती कराया गया था। डॉक्टर के अनुसार मरीज को कई गंभीर बीमारियां थी। इलाज के दौरान आज ही मरीज की मौत हो गई। वही उन्नाव के ए बी नगर निवासी 70 वर्षीय पुरुष की मौत हुई कोरोना संक्रमण के कारण हो गई। मरीज को कल भर्ती कराया गया था। जांच के दौरान डॉक्टरों ने डायबिटीज के साथ श्वसन प्रक्रिया में भी दिक्कत थी। इसके अलावा 65 वर्षीय पुरुष बस्ती के रामनगर निवासी की मौत हुई आज शाम को हो गई। मरीज को डायबिटीज की भी समस्या बनी हुई थी।

Previous articleलापरवाही से कोरोना संक्रमित मरीज की मौत का आरोप
Next articlePGI : कोविड-19 पर पोस्टर प्रतियोगिता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here