नहीं बढ़ रहा मानदेय, कैंडल मार्च निकालकर प्रदर्शन कर रहे इंटर्न्स डॉक्टर

0
987

लखनऊ। मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय सहित प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों के इंटर्न्स डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी है। सोमवार को किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों से आए इंटर्न्स डॉक्टरों ने कैंडल मार्च निकाला और मेन गेट पर छत्रपति शाहूजी महाराज पर प्रदर्शन किया। इंटर्न्स डॉक्टरों के समर्थन में प्रदेश की इंडियन मेडिकल (आई एम ए) के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अशोक राय ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर के मानदेय बढ़ाने की मांग की है। बताते चलें मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदेशभर के मेडिकल कॉलेजों के इंटर्न्स डॉक्टर लगातार आंदोलन कर रहे हैं। सभी का एक मत से कहना है कि उनका मानदेय अन्य राज्यों के इंटर्न्स डॉक्टरों से बहुत कम है।

Advertisement

इसके लिए जिम्मेदार सभी मंत्रियों व अन्य लोगों से मिलकर ज्ञापन भी दिया जा चुका है।इंटर्न्स डॉक्टर्स का कहना है कि उन्हें सिर्फ आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिल रहा है। जबकि वह लोग महामारी कोविड-19 में भी मरीजों के इलाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। फिर भी उन्हें लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। इसको लेकर सभी इंटर्न्स डॉक्टरों में आक्रोश व्याप्त है। सोमवार की देर शाम किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के इंटर्न्स डॉक्टर सहित प्रदेश भर के मेडिकल कॉलेजों से आए इंटर्न्स डॉक्टरों ने एकत्र होकर परिसर में कैंडल मार्च निकाला और इसके बाद प्रदर्शन करते हुए केजीएमयू के मेन गेट पर स्थित छत्रपति शाहूजी महाराज की मूर्ति के समक्ष एकत्र होकर प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि हम सभी शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे हैं ,फिर भी मांगों पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अगर जल्दी ही उनके मानदेय को बढ़ाने संबंधी निर्णय नहीं लिया गया तो कार्य बहिष्कार का भी निर्णय लिया जा सकता है।

Previous articleकोरोना कहर: शहर में 312
Next articleआई.ए.एस. हीरा लाल को दिया गया राष्ट्रीय जल पुरस्कार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here