कोरोना से और 2 मौत

0
561

लखनऊ। कोरोना संक्रमण से राजधानी में आज 2 मौत हो गई। इस संक्रमण से मरीजों का मौत का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कोरोना वार्ड में भर्ती 30 वर्षीय महिला की बीती रात मौत हो गई। महिला को बृहस्पतिवार को भर्ती कराया गया था।

Advertisement

डॉक्टरों के अनुसार महिला मरीज के बच्चेदानी का ऑपरेशन हुआ था। इसके बाद संक्रमण के चलते मरीज रेस्पिरेट्री डिस्ट्रेस सिंड्रोम में हो गया था। जो कि मरीज की मौत का कारण बना। इसी प्रकार गोंडा के सिविल लाइंस के 53 वर्षीय पुरुष कि आज कोरोना वार्ड में हो गयी। मरीज को 27 जुलाई को भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों के अनुसार मनीष को डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर की समस्या थी, इसके साथ ही मरीज श्वसन तंत्र फेल हो गया।

Previous article562 कोरोना संक्रमित मरीज शहर में आज
Next articleले.जनरल डा विपिन पुरी kgmu के कुलपति बने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here