PGI: 5 डॉक्टर एक ही विभाग के कोरोना संक्रमित

0
806

लखनऊ।संजय गांधी पी जी आई के रेडियोलॉजी विभाग में दो वरिष्ठ डॉक्टरों सहित अन्य 5 डॉक्टरों को कोरोना संक्रमण हो गया है। इससे विभाग में अफरा तफरी मच गई है, आलम यह है कि काफी संख्या और वरिष्ठ डाक्टरों में संक्रमण होने से मरीजों के इलाज का काम प्रभावित हो सकता है। विभाग के प्रो. हीरा लाल समेत 5 डॉक्टरों को कोरोना संक्रमण पाजीटिव आने पर विभाग में हडकंप मच गया, जिससे कि वहाँ के अन्य डाक्टरों व कर्मियों में दहशत का माहौल है। उस विभाग का सेनेटाइज और फागिग कराया जा रहा है।
विभाग के ही डा. रजनी कांत को भी कोरोना की रिपोर्ट पाजीटिव आने पर उन्हें भी क्वारंटाइन पर भेज दिया गया है। इसके अलावा तीन अन्य डॉक्टरों को भी कोरोना संक्रमण मिला है। सभी को क्वारंटाइन कर दिया गया है। जिससे कि उस विभाग में स्पेशियलिटी के स्पेशिलिटी की जांच प्रभावित हो सकती है क्योकि यह चिकित्सक जांच कर सकते हैं। इससे कुछ जांच का कार्य बाधित रहेगा।

Advertisement
Previous articleलंग कैंसर से संघर्ष करते हुए कोरोना को दी मात
Next articleश्री राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद भूमि विवाद का घटनाक्रम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here