बढ़ रहा राजधानी में मौत का आंकड़ा, कुल 6 मौत

0
785

लखनऊ। राजधानी लखनऊ म कोरोना संक्रमण से मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। राजधानी में आज संक्रमण से कुल 6 मौतें हो गई, यह मौतें पीजीआई और केजीएमयू में भर्ती मरीजों की हुई है। डॉक्टरों के अनुसार ज्यादातर मरीज डायबिटीज और ब्लड प्रेशर से पीड़ित थे। इसके अलावा कई गंभीर हालत में भर्ती हुए थे।

Advertisement

केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ सुधीर ने बताया कि इंदिरा नगर निवासी 70 वर्षीय पुरुष की आज संक्रमण से मौत हो गई। मरीज को 30 जुलाई को भर्ती कराया गया था। इस दौरान मरीज को डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत थी। मरीज को अचानक कार्डियोपलमोनरी अरेस्ट की शिकायत हुई और मरीज की मौत हो गई। इसी प्रकार 22 वर्षीय पुरुष की भी मौत कोरोना वार्ड में हो गई। अमवा मांडवी वैश्य निवासी यह मरीज 29 मई की शाम को भर्ती कराया गया था। मरीज को ब्रेन इंजरी थी। इलाज के दौरान उसे कई दिक्कतें होती चली गई थी। इलाज के दौरान कार्डियोपलमोनरी अरेस्ट आने पर मरीज की मौत हो गई। वही अमीनाबाद निवासी 70 वर्षीय महिला को 5 अगस्त को भर्ती कराया गया था। मरीज को ब्रेन हेमरेज हो गया था। डॉक्टरों के अनुसार मरीज को कार्डियोपलमोनरी अरेस्ट की शिकायत की और उसकी मौत हो गई। इसी प्रकार निशातगंज निवासी 65 वर्षीय पुरुष को डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर दीपिका के साथ भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान मरीज के श्वसन तंत्र ने काम करना बंद कर दिया और उसकी मौत हो गई । वही टेंपल रोड गोल्डन सिटी निवासी 35 वर्षीय पुरुष गंभीर हालत में कल भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई। इसी प्रकार पीजीआई में अल्हागंज के एसओ इंद्रजीत सिंह भदोरिया की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। इनका इलाज पीजीआई में चल रहा था।

Previous articleश्री राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद भूमि विवाद का घटनाक्रम
Next articleनहीं हो सीटी स्कैन और एम आर आई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here