लखनऊ। कोरोना संक्रमण लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का प्रयोग ना करना तथा अन्य कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन ना करने से राजधानी में संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। रविवार को 683 संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंच गई। आवासीय कालोनियों में सबसे ज्यादा इंदिरा नगर में कोरोनावायरस रहा है। कोरोना का संक्रमण राजधानी में मंत्रियों से लेकर एक आम नागरिक तक तेजी से फैलता जा रहा है। तमाम कोशिशों और बंदिशों के बावजूद कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन राजधानी में नहीं हो पा रहा है। लॉकडाउन खत्म होते ही शहर में भीड़ घूमती रहती है। ज्यादातर सार्वजनिक स्थानों पर प्रोटोकॉल का पालन नहीं कि किया जाता है। अगर देखा जाए तो बिना लक्षणों वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। स्वास्थ विभाग का दावा है कि लगातार बढ़ते मरीजों के बावजूद भी मृत्यु दर काफी कम है। आवासीय कालोनियों में सबसे ज्यादा कोरोना का संक्रमण इंदिरा नगर कॉलोनी में तेजी से बढ़ रहा है। अगर देखा जाए तो इंदिरा नगर क्षेत्र में कोरोना संक्रमण बढ. रहा है।
कोरोना संक्रमण से 663 संक्रमित
Advertisement