लखनऊ। कोरोना संक्रमण के मामले में राजधानी का रिकॉर्ड टूट गया। आज 825 संक्रमित मरीज मिले हैं। लगातार बढ़ते जा रहे मरीजों के कारण अब कोविड-19 हॉस्पिटल में मरीजों के लिए बिस्तरों की संख्या कम होने लगी है। संक्रमित मरीजों में आवासीय कालोनियों मैं भी मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। गोमती नगर ,इंदिरा नगर, तेलीबाग ,एल्डिको कॉलोनी, आशियाना सहित अन्य क्षेत्रों में भी कोरोना के संक्रमित मरीज मिल रहे हैं।
सिटी स्टेशन रोड स्थित सिल्वर जुबली हॉस्पिटल में भी आज दो सिस्टर और एक कर्मी कोरोना संक्रमित मिला है। लोगों का आरोप है कि इसके बाद भी अस्पताल में सैनिटाइजेशन देर से कराया गया तब तक सभी कार्य समान रूप से चलते रहे। इसके अलावा एक हेल्पलाइन नंबर मैं भी कर्मी संक्रमित निकलने से बंद करके सैनिटाइज किया जा रहा है। अन्य संदिग्ध लोगों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। शंकर में मिले मरीजों में सबसे ज्यादा बिना लक्षणों वाले मरीज हैं, जिन्हें होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि तमाम दावों के बावजूद भी कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन पूरी तरह से नहीं हो रहा है। इसमें सबसे ज्यादा खास बात सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क ना लगाना है। बाजारों में और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अभी भी इन नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। बताया जाता है कि अगर ऐसे ही संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती रही तो एक बार फिर सख्त नियमों का पालन करने का निर्देश दिया जा सकता है।