कोरोना से 2 मौत

0
1107

लखनऊ। राजधानी में कोरोना संक्रमण से 2 मौत हो गई। इसमें एक मरीज लखनऊ निवासी है। विशेषज्ञ डॉक्टरों का मानना है कि ज्यादातर मरीज गंभीर हालत में केजीएमयू पहुंचते हैं उनमें कोरोना संक्रमण के साथ ही अन्य जटिल बीमारियां भी होती है, जिससे उन्हें बचाना मुश्किल हो जाता है। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉक्टर सुधीर सिंह ने बताया लखनऊ निवासी 62 वर्षीय पुरुष को 24 जुलाई को भर्ती कराया गया था। पुरुष कोरोना संक्रमित होने के साथ ही डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित था। इसके साथ ही उसे किडनी की बीमारी भी हो गई थी। मरीज को संक्रमण के अलावा कई और जटिल बीमारियां हो गई थी, जो कि उसकी मौत का कारण बनी। इसके अलावा 65 वर्षीय प्रतापगढ़ निवासी पुरुष मरीज को 7 अगस्त को केजीएमयू में भर्ती कराया गया था।

Advertisement

डॉक्टरों ने जांच में हाई ब्लड प्रेशर के साथ ही कोरोनरी आर्टरी डिजीज बीमारी भी थी। इसके अलावा उसको किडनी की बीमारी भी हो गई थी। एक साथ कई जटिल बीमारियां होने के कारण संक्रमण से उसकी मौत हो गई। केजीएमयू प्रवक्ता डॉ सुधीर ने बताया कोरोना वार्ड में आईसीयू के अलावा वेंटिलेटर और डायलिसिस की सुविधा दी मौजूद है। सभी गंभीर मरीजों को विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम इलाज पर विशेष ध्यान देती है। उनका कहना है कि कोरोना के साथ ही अन्य बीमारियों के विशेषज्ञ डॉक्टर भी मरीजों का इलाज करते हैं। नोडल अधिकारी डॉक्टर डी हिमांशु ने बताया उनके यहां आईसीयू में गर्भवती महिला बुजुर्ग अन्य जटिल बीमारियों के मरीजों का इलाज उससे डॉक्टरों की टीम करती है जहां पर सभी जीवन रक्षक उपकरण लगाएं गए हैं।

Previous articleफिल्म स्टार संजय दत्त इलाज के लिए जाएंगे अमेरिका
Next articleउच्च स्तरीय चिकित्सा व्यवस्था देना प्राथमिकता: डॉ विपिन पुरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here