लखनऊ। इप्सेफ के आह्वान पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उ प्र द्वारा प्रदेश के कर्मी कल 14 अगस्त को अधिकार दिवस के रूप में मनाते हुए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को ईमेल के माध्यम से ज्ञापन भेजेंगे ।
लखनऊ में यह कार्यक्रम बलरामपुर अस्पताल, वाणिज्य कर, गन्ना निदेशालय, लोहिया संस्थान, पीजीआई, केजीएमयू, रोडवेज, नगर निगम, निगम कर्मचारी महासंघ, सेतु निगम, पशुपालन निदेशालय, डॉ एस पी एम हॉस्पिटल( सिविल), सिंचाई विभाग निदेशालय, सरोजनीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आदि में सम्पन्न होगा।
बलरामपुर चिकित्सालय सहित सभी चिकित्सालयों में अपरान्ह 2 बजे कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा ।
इप्सेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वी पी मिश्रा जी सहित कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा उ प्र व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उ प्र के शीर्षस्थ पदाधिकारीगण नगर निगम हजरतगंज लखनऊ के कार्यक्रम में अपराहन 12:30 बजे शामिल होंकर सम्पन्न कराएंगे।