केजीएमयू कर्मचारी सहित 10 की कोरोना से मौत

0
771

लखनऊ। कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। संक्रमण ने 10 और मरीजों की जान ले ली। लखनऊ के सात मरीजों की सांसें उखड़ गई हैं। तीन मरीज दूसरे अन्य जनपदों के हैं। केजीएमयू के एक कर्मचारी की भी वायरस से मौत हो गई है।
केजीएमयू चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय में संविदा पर तैनात कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हो गए। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। केजीएमयू सीएमएस डॉ. एसएन शंखवार ने बताया कि रिटायरमेंट के बाद उनकी संविदा पर तैनाती थीं।

Advertisement

 

राजधानी के 65 वर्षीय पुरुष की कोरोना वार्ड में इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्हें 14 अगस्त को भर्ती कराया गया था। मरीज को सांस से जुड़ी गंभीर बीमारी थी। महानगर निवासी 67 वर्षीय पुरुष की कोरोना से मृत्यु हो गई। उन्हें चार अगस्त को भर्ती कराया गया था। जानकारी के अनुसार बुधवार को चार अन्य मरीजों की सांसें थम गई हैं। रायबरेली निवासी 84 वर्षीय पुरुष की केजीएमयू में इलाज के दौरान मौत हो गई। 17 अगस्त को मरीज को कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों के अनुसार मरीज के ब्लड प्रेशर और डायबिटीज की परेशानी थी। सिर में रक्तस्राव हो गया था।
-बलिया निवासी 54 वर्षीय पुरुष की बीती रात कोरोना से मौत हो गई। उन्हें 13 अगस्त को भर्ती कराया गया था। डायबिटीज की बीमारी थी।हरदोई के भीखपुर निवासी 40 वर्षीय महिला की केजीएमयू कोरोना वार्ड में इलाज के दौरान मौत हो गईं

Previous articleकोरोना मरीज का शव बदलने प्रकरण पर जांच शुरू, तीन सदस्यीय कमेटी गठित
Next articleप्रदेश सरकार के एक और मंत्री व शहर में 767 कोरोना संक्रमित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here