प्रदेश सरकार के एक और मंत्री व शहर में 767 कोरोना संक्रमित
लखनऊ। प्रदेश सरकार के एक और मंत्री कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। बुधवार को शहर में कुल 767 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें केजीएमयू के कई डॉक्टर व कर्मचारी शामिल हैं। वहीं लोहिया संस्थान में भी 10 से ज्यादा कर्मचारी संक्रमण की जद में आ गए हैं।
राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया गया है। उधर केजीएमयू में कई डॉक्टर व कर्मचारी संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। इनमें माइक्रोबायोलॉजी विभाग के डॉक्टर शामिल हैं। यहीं पर गेस्ट हाउस में तैनात छह कर्मचारियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। लारी कॉर्डियोलॉजी विभाग के एक डॉक्टर व उनकी रेजिडेंट डॉक्टर पत्नी संक्रमित पाई गई हैं। यहीं पर तैनात एक कर्मचारी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
लोहिया संस्थान के रेडियोलॉजी विभाग में आठ कर्मचारियों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इसमें टेक्नीशियन व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शामिल हैं। ज्यादातर कर्मचारी संविदा पर तैनात हैं।
कोरोना वायरस भीड़ भाड़ वाले इलाके में तेजी से फैल रहा है। आलमबाग में 39 लोग संक्रमित मिले हैं। पॉश इलाके हजरतगंज में 35 लोग पॉजिटिव मिले हैं।
संक्रमित चल रहे क्षेत्र इंदिरानगर में 25 लोगों को कोरोना संक्रमण ने चपेट में ले लिया है। हसनगंज और महानगर के 24-24 लोगों में वायरस मिले हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि संक्रमण फैलने के बाद परिजनों की ठीक से जांच हो रही है। इससे संक्रमण फैल रहा है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में
सआदतगंज 10, ठाकुरगंज 21, सरोजनीनगर 18, तालकटोरा 20, चौक 15, नाका 10, कैंट 14, रायबरेली रोड 23, मड़ियांव में 13 लोग संक्रमित मिले। वहीं आशियाना 21 कृष्णानगर 18, हुसैनगंज 10 जानकीपुरम 17, अलीगंज 20, बाजारखाला 10, चिनहट नौ, विकासनगर छह, मानकनगर तीन, रकाबगंज तीन, अमीनाबाद दो, गोसाईंगंज तीन, बीकेटी पांच, इंटौंजा एक और जानकीपुरम में आठ को संक्रमण हो गया है।