डिजिटल ओपीडी में केजीएमयू टॉप पर

0
907

 

Advertisement

लखनऊ ।केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई ई-संजीवनी सेवा में यूपी दूसरे नंबर पर है। इस सेवा में किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय टॉप पर चल रहा है। इस योजना की नोडल ऑफीसर डॉ. शीतल वर्मा ने बताया कि 50 हजार से अधिक मरीज डिजिटल ओपीडी के माध्यम से देखे गए हैं।

 

वहीं लगभग सात हजार मरीज मनोरोग विभाग के देखे गए है। नोडल ऑफीसर डॉ. शीतल वर्मा ने बताया कि योजना में तमिलनाडु नंबर एक पर है। केजीएमयू कुलपति ले. जनरल डॉ. विपिन पुरी ने इस उपलब्धि के लिए टीम को बधाई दी है।

Previous articleप्लास्टिक सर्जरी के लिए देशी गाइड लाइन
Next articleडा. सूर्यकांत आईएमए जर्नल के राष्ट्रीय सलाहकार बोर्ड के सदस्य नामित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here