राजधानी में एक सहित 5 कोरोना संक्रमित मरीजो की मौत

0
695

 

Advertisement

लखनऊ। राजधानी में कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा थम नहीं रहा है। शुक्रवार को इलाज करा रहे पांच कोरोना संक्रमित मरीजों की किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में मौत हो गई। राजधानी में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 208 पहुंच गई है। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ सुधीर ने बताया कि शुक्रवार को संक्रामक रोग विभाग में कोरोना संक्रमण से कुल 5 मौत हुई हैं। इनमें राजधानी के भरतपुरी निवासी 50 वर्षीय महिला की मौत कोरोना संक्रमण के इलाज के दौरान हो गई। मरीज को संक्रमण के अलावा डायबिटीज की समस्या भी थी। मरीज की मौत का कारण एक्यूट रेस्पेक्टरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम है।

 

इसके अलावा अन्य मौत गैर जनपदों की है। बाराबंकी निवासी 40 वर्षीय पुरुष की मौत संक्रमण के कारण हो गई। मरीज को संक्रमण के अलावा कई अन्य बीमारियां थी। जिसके कारण मरीज का रेस्पिरेट्री फैलियर हो गया और वह मर गया। इसके अलावा गोरखपुर निवासी 22 वर्षीय युवती की मौत भी कोरोना संक्रमण से हो गई। मरीज का इलाज ब्रेन ट्यूमर का भी चल रहा था, लेकिन मौत कार्डियोपलमोनरी अरेस्ट के कारण हुई है। इसी प्रकार उन्नाव का 11 वर्षीय बालक भी 19 अगस्त को भर्ती कराया गया था। मरीज को 1 बीमारी के कारण पूरा शरीर में सूजन हो गई थी। संक्रमण के इलाज के दौरान इसे भी कार्डियोपलमोनरी अरेस्ट आया और मौत हो गई। इसके अलावा हरदोई निवासी 27 वर्षीय महिला की मौत भी कोरोना संक्रमण के चलते हो गई। महिला मरीज मैं 1 दिन पहले नवजात शिशु को जन्म दिया था और उसे अत्यधिक खून की कमी बनी हुई थी। इलाज के दौरान शॉक में जाने के कारण उसकी मौत हो गई।

Previous articleकैल्शियम और दूध के प्रोडक्ट के साथ साथ डॉक्सीसाइक्लिन ना लें- सुनील
Next articleखुद आ रहे लोग इस डोनेशन के लिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here