खुद आ रहे लोग इस डोनेशन के लिए

0
665

News। कोरोना से ठीक हो चुके काफी संख्या में लोग प्लाज्मा डोनेशन के लिए खुद आगे आ रहे हैं। शुक्रवार को कोरोना से जंग जीत चुके एक बैंककर्मी गोमती नगर स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के ब्लड बैंक पहुंचे और प्लाज्मा डोनेशन किया।
बताते चलें लोहिया संस्थान में 17 अगस्त से प्लाज्मा डोनेशन की शुरुआत हो चुकी है। यहां पर अब तक चार लोग प्लाज्मा डोनेशन कर चुके हैं। शुक्रवार को चार अन्य लोगों ने प्लाजमा डोनेशन के लिए पंजीकरण कराया है। यह शनिवार व रविवार को डोनेशन करेंगे। ब्लड बैंक के प्रभारी डा. वीके शर्मा ने बताया कि लोहिया संस्थान के कई कर्मचारियों ने भी पंजीकरण कराया है। जरुरत के हिसाब से उन्हें बुलाकर डोनेशन कराया जाएगा।
……………………………
प्लाज्मा डोनेशन शिविर 24 को
केजीएमयू के ब्लड एवं ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग में केजीएमयू कर्मचारी संघ की ओर से 24 अगस्त को प्लाज्मा डोनेशन कैंप लगेगा। संघ के अध्यक्ष विकास सिंह ने बताया कि केजीएमयू में कोरोना की चपेट में आने के बाद 14 दिन कोरेंटाइन रहने वाले कर्मचारी यहां प्लाज्मा डोनेट करेंगे।

Advertisement
Previous articleराजधानी में एक सहित 5 कोरोना संक्रमित मरीजो की मौत
Next articleकोरोना मरीज मौत पर हॉस्पिटल में तोड़फोड़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here