लखनऊ। लाटूश रोड स्थित शिवाजी मार्ग पर ऑस्कर योग साईं कृपा केंद्र सेवा संस्थान के तत्वाधान में श्री श्री गणेश पूजा महोत्सव के पांचवे दिन बुधवार को सुबह भगवान श्री गणेश जी महा आरती का आयोजन किया गया। इसके बाद सहस्त्रनाम और महामृत्युंजय जाप का आयोजन किया गया।
Advertisement
इस अवसर पर सुमन व श्वेता पवार श्री गणेश को मोदक का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया। इसके अलावा विश्वेश्वर प्रसाद राकेश ,मालती देवी ने भी भगवान को विशेष भोग अर्पित किया। कार्यक्रम संयोजक गणेश शंकर पवार ने बताया शाम को उज्जैन महाकाल वाली भस्म आरती तथा गणपति महा आरती का आयोजन किया जाएगा।