कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ सिंह कोरोना संक्रमित

0
719

 

Advertisement

लखनऊ। प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं, आज 5463 नये संक्रमितों का पता चला है, जबकि बीते 24 घंटों में पूरे प्रदेश में 79 लोगों की मौत हुई है। अपने संक्रमित होने की जानकारी मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने खुद ट्वीट कर दी है। कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह होम आईसोलेशन में हैं।
आज कुल 800 रोगियों को स्वस्थ होने के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया।

 

आज लखनऊ में कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 4052 लोगो के सैम्पल टीमों द्वारा लिये गये है । जिसमे इंदिरा नगर 41, ठाकुरगंज 35, तालकटोरा 32, हसनगंज 27, गोमती नगर 47, महानगर 29, हजरतगंज 25, मड़ियांव 27, रायबरेली रोड 16, चैक 11, जानकीपुरम 23, विकासनगर 15, सआदतगंज 17, गुडम्बा 18, कृष्णानगर 32, कैंट 27, आलमबाग 27, बाजारखाला 13, आशियाना 28, नाका 13, पारा 14, अमीनाबाद 13, अलीगंज 22 इत्यादि स्थानों पर पाजिटिव रोगी पाये गये।

Previous articleश्री गणेश को लगा मोदक का भोग
Next articlePGI :ई ओपीडी से मरीजों को मिलता रहा परामर्श

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here