लखनऊ ।संजय गांधी पी जी आई में कोविड 19 संक्रमण में अपने पुराने मरीजों को समयानुसार ई ओ पी डी में परामर्श प्रदान करना और उन सभी मरीजों को उपयुक्त चिकित्सा परामर्श देते हैं ,जिन्हें अन्य संस्थानों या शहरों से इलाज के लिए रेफर किया जाता है। पीजीआई निदेशक डॉक्टर आरके धीमान ने बताया मरीजों के उपचार की सलाह प्रतिदिन विभागवार चिकित्सक मरीज को परामर्श उपलब्ध हैं। कोविड 19 संक्रमण के समानांतर व्यवस्था की आवश्यकता थी। इसी को ध्यान में रखते हुए 11मई को संस्थान के टेलीमेडिसन और बायो मेडिकल इनफामेँटिक्स विभाग के प्रथम मंजिल पर 22 विभागों की ओ पी डी को शुरू किया गया था, जिसमें प्रातः नौ बजे से डेढ़ बजे तक रोगियों की समस्याओं को फोन दारा सुनकर चिकित्सकों द्वारा उनका निराकरण किया जा रहा है और उन्हें उचित परामर्श की चिकित्सकीय सलाह देकर उपचार बताते हैं। मई में कुल 6020 मरीज को इलाज का परामर्श दिया गया। जून में 10353 तथा माह जुलाई में 8922 एवं माह 18 अगस्त तक 3572 मरीजों को ई ओ पी डी की सलाह से कुल 28867 मरीजों को रोगों से उपचार की सलाह देकर निजात दिलायी।
ई ओ पी डी से मरीजों को मिलता रहा परामर्श
PGI :ई ओपीडी से मरीजों को मिलता रहा परामर्श
Advertisement