लखनऊ। लाटूश रोड स्थित शिवाजी मार्ग पर ऑस्कर योग साईं कृपा सेवा संस्थान ( ऑस्कर योग केंद्र )के तत्वाधान में श्री श्री गणेश पूजा महोत्सव के सातवें दिन शुक्रवार को सुबह भगवान श्री गणेश जी महा आरती का आयोजन किया गया। इसके बाद सहस्त्रनाम और महामृत्युंजय जाप का आयोजन किया गया .यह नियमित रूप से किया जा रहा है।
इसके अलावा शासन द्वारा निर्देशित कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मां दुर्गा ( माता की चौकी )गुणगान गायिका पूनम एवं नीरज ,वंदना ,पूजा ,अर्चना आरती ने किया। इस अवसर सुमन पवार ,गणेश शंकर पवार ,श्वेता ,चीनू , विशेश्वर प्रसाद के द्वारा श्री गणपति बप्पा से विश्व के कल्याण हेतु प्रार्थना करते हुए हृदय से कामना की। कोरोना महामारी से मानव जाति को बचाएं और सभी स्वस्थ रहें और कोरोना पीड़ित लोगों का कल्याण हो । सभी ने प्रार्थना करते हुए पूजा अर्चना आरती की ।