कोरोना से 10 मौत

0
642

लखनऊ । राजधानी में कोरोना संक्रमण से शनिवार को दस लोगों की मौत हो गई । शनिवार को कोरोना संक्रमित सीतापुर शिक्षण संस्थान के डायरेक्टर समेत तीन लोगों ने दम तोड़ दिया। उनका पीजीआई में इलाज चल रहा था। वह अन्य कई बीमारियों से भी परेशान थे। उनका कई दिनों से पीजीआई में इलाज चल रहा था।

Advertisement

 

इसके अलावा दो मरीजों ने केजीएमयू में दम तोड़ दिया। केजीएमयू प्रवक्ता डा. सुधीर सिंह ने बताया कि प्रतापगढ़ निवासी 60 वर्षीय मरीज की मौत हो गयी। यह मरीज 16 जुलाई से यहां भर्ती थी। चोट के कारण रोगी की पसलियां टूट गयी थी। कार्डियोपल्मोनरी अरेस्ट कारण रोगी की मृत्यु हो गई। वहीं दूसरी मौत भी प्रतापगढ़ निवासी की है। प्रतापगढ़ में रानीगंज के रहने वाले 45 वर्षीय मरीज को 27 अगस्त को भर्ती किया गया था। एक्यूट रेस्पेरटरी डिस्ट्रेस सिन्ड्रोम कारण मौत हो गयी। मरीज को मधुमेह की बीमारी थी। इसके साथ ही अन्य जनपदों में अयोध्या एक, कुशीनगर एक, संत रविदास नगर एक, लखीमपुर एक, महाराष्ट्र के एक मरीज की मौत हो गई।

Previous articleचलेगी मेट्रो ट्रेन, नहीं खुलेंगे स्कूल कॉलेज
Next articleएक और दवा व्यापारी मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here