News। मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया ने किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के पल्मोनरी एंड क्रिटकल केयर मेडिसिन विभाग में डीएम पाठ¬क्रम शुरू करने की अनुमति प्रदान कर दी है। यह पाठ¬क्रम शुरू करने के साथ ही देश का चुनिंदा चिकित्सा संस्थानों में शामिल हो गया है, जहां पर क्रिटकल केयर में पाठ¬क्रम शुरू किया जा रहा है। यह जानकारी केजीएमयू के कुलपति लेफ्टिनेंट जरनल डा.बिपिन पुरी ने दी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बाल रोग सर्जन की विरासत तथा डीजीएएफएमएस को आगे बढ़ाने के साथ ही चिकित्सा शिक्षा आैर अनुसंधान में सुधार करने के प्रति कार्य कर रहे है।
कुलपति डा. पुरी ने बताया कि पल्मोनरी आैर क्रिटकल केयर मेडिसिन विभाग द्वारा प्रदेश में पहली बार पल्मोनरी आैर क्रिटकल केयर सेवाओं को बढ़ावा देने वाला है। लम्बे समय से इस कोर्स की कमी को महसूस किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि देश में पीजीआई चंडीगढ़, एम्स एवं केजीएमयू जैसे कुछ ही है, जहां डीएम कोर्स का पाठ¬क्रम उपलब्ध है। इस अवसर पर विभाग प्रमुख डा. वेद प्रकाश ने बताया कि पल्मोनरी आैर क्रिटकल केयर मेडिसिन विभाग स्टेट आफ आर्ट सुविधाओं के रूप में विकसित हुआ है, जिसमें आरआईसीयू, सीसीयू, एचडीयू, वार्ड आैर इंटरवेंशनल पल्मोनरी यूनिट में कुल 60 बिस्तरों की सुविधाएं मौजूद है। उन्होंने बताया कि 24 घंटे उच्चगुणवत्ता वाली पल्मोनरी आैर क्रिटकल केयर सेवाएं प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि खास बात यह है कि इस विभाग ने कई बाधाओं के बावजूद विशेष रूप से दुर्घटना पीड़ितों को सर्वोत्तम महत्वपूर्ण देखभाल चिकित्सा सुविधा प्रदान की है, जो गरीब है आैर बीमा के दायरे में नहीं आते है।