सरकारी कार्यालयों को  जोड़ा जाये ई-आफिस प्रणाली से

0
794

लखनऊ – प्रदेश के मुख्यमंाी योगी आदित्यनाथ ने सरकारी विभागों की कार्य संस्कृति को बेहतर बनाने पर बल देते हुये कहा कि किसी भी दफ्तर में पाावलियों का निस्तारण एक सप्ताह के भीतर हो जाना चाहिये।
श्री योगी ने बुधवार को अनलाक व्यवस्था की समीक्षा बैठक में कहा कि सरकारी कार्यालयों को समयबद्ध ढंग से ई-आफिस प्रणाली से जोड़ा जाये। निर्धारित प्रक्रिया के तहत सरकारी कार्यों में त्वरित निर्णय लिए जाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि विभागीय मुख्यालय समेत अधीनस्थ कार्यालयों में पाावलियां सात दिन से अधिक लम्बित न रहें। किसी पटल पर तीन दिन से अधिक पाावली लम्बित रहने पर सभी सम्बन्धित स्तरों पर जवाबदेही तय की जाये।
सरकारी कार्यालयों में कर्मियों की समय से एवं नियमित उपस्थिति सुनिश्चित किए जाने के निर्देश देते हुए मुख्यमंाी ने कहा कि इस कार्यवाही की नियमित समीक्षा की जाए। इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए प्रभावी पर्यवेक्षण किया जाए।

Advertisement
Previous article3 बड़े अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या होगी दुगनी
Next articleज्यादा चावल मत खाओ, हो सकती है यह बीमारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here