लखनऊ। प्रदेश में कोरोना वायरस से प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री बलदेव सिंह आैलख समेत 6193 नये रोगी मिले हैं। आैलख को होम आइसोलेशन में भेजा गया है। प्रदेश में बीते 24 घण्टे में कोरोना संक्रमित रोगियों में 72 की मौत हो गयी है। वही प्रदेश में कोरोना की 1,46,601 सैम्पल की जांच की गयी। इसके साथ ही एक्टिव केस बढ़कर 58595 पहुंच गये हैं। एक बार फिर राजधानी लखनऊ में सर्वाधिक 924 नये संक्रमित मिले।
बृहस्पतिवार को 924 कोरोना संक्रमितों मंे बलरामपुर अस्पताल के हड्डी रोग विभाग में एक डाक्टर में कोरोना पॉजिटिव होने पर अस्पताल की ओटी को 48 घंटे के लिए बंद की गयी है। जिन मरीजों के ऑपरेशन होने थे, उन्हें आगे की तारीख दी गयी है। अस्पताल प्रशासन ने डाक्टर के संपके में आये स्टाफ का ब्यौरा तैयार करना शुरू कर दिया है। इन सबकी कोरोना जांच की जाएगी। इसके अलावा डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल में भर्ती पांच मरीजों में संक्रमण की पुष्टि के बाद आइसोलेशन वार्ड को सैनिटाइज कर बंद करा दिया गया है। दूसरी तरफ संजय गांधी पीजीआई के पूर्व माइक्रोबायोलॉजी के विभागाध्यक्ष एवं एचआरएफ के पूर्व अध्यक्ष डा. टीएन ढोल में कोरोना के संक्रमण होने पर पीजीआई के कोविड 19 अस्पताल के आईआईसीयू में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी गंभीर हालत है। उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने पर संस्थान के चिकित्सकों ने उपचार कर कोरोना से निपटने के लिए भरपूर कोशिश में लगे हैं। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के कार्यालय में तैनात प्रवर सहायक को भी कोरोना की रिपोर्ट पाजीटिव आई है। वह होम कोरोनटाइन पर है। वहीं पीजीआई की इमरजेन्सी वार्ड सहित लीवर ट्रांसप्लांट वार्ड तथा इन्डोक्रोनोलॉजी वार्ड में कोरोना संक्रमण फैलने पर वहाँ के मरीजों में हड़कम्प मच गया। जिससे अस्पताल प्रशासन ने इन वार्डो के मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट करंेगे। वहां पर फागिंग और सेनेटाइज कराया गया। जिससे संक्रमण मुक्त किया जा सके।
लेखा अस्पताल एवं प्रशासनिक भवन में तैनात वरिष्ठ लेखाधिकारी तथा कनिष्ठ लेखा कर्मी में कोरोना के संक्रमण की वजह राजधानी कोविड 19 के संजय गांधी पीजीआई में भर्ती किया गया है। एक कर्मी होम कोरोनटाइन पर है। संस्थान में कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा है जबकि मरीजों की ओपीडी सहित अन्य कार्य बंद पड़े हैं। भर्ती मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पाजीटिव आने के बाद ही आपरेशन किया जाता है। इनमंे आशियाना 21, इंदिरा नगर 41, आलमबाग 31, ठाकुरगंज 26, तालकटोरा 27, हसनगंज 11, गोमती नगर 48, हजरतगंज 18, मड़ियांव 27, रायबरेली रोड 37, अलीगंज 25, जानकीपुरम 25, महानगर 18, कैण्ट 21, चौक 18, चिनहट 33, पारा 11, नाका 18, सआदतगंज 11, गोमती नगर विस्तार 11, विकासनगर 23, कृष्णानगर 20 मरीजों में पुष्टि की गयी है।